Chinese drone crash: चीन की इंटरनेशनल बेइज्जती, घटिया ड्रोन पर भड़का नाइजीरिया | वनइंडिया हिंदी

2020-06-29 63

This January 25, 2015 photo appears to show a Chinese made CH-3 drone, owned by Nigeria, which has crash landed upside down. The two AR-1 ATGMs attached to its wing pylons suggest that Nigeria is turning to drone strikes as the bloodywar against Boko Haram continues.

चीन को एक बार फिर से इंटरनेशनल लेवल पर बेइज्जती का सामना कर पड़ गया है। दरअसल, नाइजीरिया में मेड इन चाइना ड्रोन दुर्घटना का शिकार हो गया। इससे गुस्साए नाइजीरिया के सैन्य अधिकारियों ने चीन निर्मित ड्रोन को घटिया स्तर का बताया है, जिस पर ड्रैगन को बहुत गुमान था। बता दें कि चीन इस ड्रोन के जरिए अपनी ताकत दिखाना चाहता था, लेकिन इसी के चलते अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसे बेइज्जती झेलनी पड़ी है। चीन को अपने इस UAV CH-4 ड्रोन का बहुत गुमान था, जो चकनाचुर हो गया।

#MadeinChina #Drone #Chinesedronecrash

Free Traffic Exchange